Site icon Hindi Dynamite News

बालीवुड की माडर्न मां रीमा लागू का निधन

बालीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का बुधवार की रात मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बालीवुड की माडर्न मां रीमा लागू का निधन

मुंबई: बॉलीवुड में मां के किरदारों से मशहूर हुई एक्ट्रेस रीमा लागू का बुधावार की रात निधन हो गया। बता दे कि रीमा सिर्फ 59 साल की थी। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन रात के एक बजे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर सारा बॉलीवुड शोक में डूबा है।

रीमा लागू

रीमा मराठी और हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा थीं। फिल्मों के अलावा वो टेलीविज़न की दुनिया में भी अपनी एक खास पहचान बना ली थी। उन्होंने कई सीरियलों में भी काम किया। फिलहाल वो डायरेक्टर महेश भट्ट् का सीरियल ‘नामकरण’ में नजर आ रही थी।

उन्होंने 'मैंने प्यार किया','आशिक़ी','साजन','हम आपके हैं कौन','वास्तव' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी यादगार फ़िल्मों में अपने अभिनय से सबको अपनमा दीवाना बना दिया था।

Exit mobile version