Site icon Hindi Dynamite News

अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर किया ये बड़ा दावा, जानिये क्या कहा

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली ​हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के नतीजे 2019 जैसे ही होंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर किया ये बड़ा दावा, जानिये क्या कहा

हरिद्वार:अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली ​हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत नेकहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के नतीजे 2019 जैसे ही होंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां एक संत के आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में रनौत ने कहा, 'सारे देश में 2024 को लेकर काफी उत्सुकता है । मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था ।'

एक अन्य सवाल के जवाब में रनौत ने समलैंगिक विवाह को 'दिल का रिश्ता' बताते हुए उसका समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि विवाह दिल का रिश्ता होता है और ज़ब लोगों के दिल मिल जाते है और जो उनकी वरीयता होती है तो उसमें हम क्या कर सकते है।

फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ​पढ़ा है कि पांडव केदारनाथ गए थे और तभी से उनकी केदारनाथ जाने की बहुत इच्छा थी जो अब पूरी हुई है ।

उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार इस समय नदियों और धर्म स्थलों की बेहतरी के लिए अच्छा काम कर रही है ।

इससे पहले, रनौत यहां दक्षिण काली मंदिर पहुंचीं और पूजा अर्चना करने के बाद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version