Site icon Hindi Dynamite News

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को बनाया गया इस प्रतिस्पर्धा की ब्रांड अंबेसेडर, जानिये पूरा अपडेट

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को ‘जियो मामी मुंबई फिल्म उत्सव’ द्वारा मुंबई शहर की थीम पर आयोजित लघु फिल्म प्रतिस्पर्धा ‘डायमेंशन्स मुंबई’ का ब्रांड अंबेसेडर बनाया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को बनाया गया इस प्रतिस्पर्धा की ब्रांड अंबेसेडर, जानिये पूरा अपडेट

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को ‘जियो मामी मुंबई फिल्म उत्सव’ द्वारा मुंबई शहर की थीम पर आयोजित लघु फिल्म प्रतिस्पर्धा ‘डायमेंशन्स मुंबई’ का ब्रांड अंबेसेडर बनाया गया है।

इस प्रतियोगिता में देशभर के 18 से 25 साल के युवा फिल्मकार भाग ले सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भूमि ने कहा कि वह इस साल ‘डायमेंशन्स मुंबई’ का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह युवा फिल्मकारों के लिए शानदार मंच है। यह उन्हें उनकी निजी कहानियां बयां करने का अवसर देता है। उन्हें अपनी फिल्म बड़े पर्दे पर बड़े श्रोतावर्ग को दिखाने का अवसर मिलता है। मुंबई ने कई दशकों से दुनियाभर के फिल्मकारों को प्रेरित किया है। इस शहर के डीएनए में सिनेमा है।’’

जियो मामी की निदेशक अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि ‘डायमेंशन्स मुंबई’ की अंबेसेडर के रूप में भूमि पेडनेकर का साथ होना खुशी की बात है।

‘डायमेंशन्स मुंबई’ के लिए प्रविष्टियां 31 मई तक जमा की जा सकती हैं।

Exit mobile version