Site icon Hindi Dynamite News

अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने  कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

फिल्म ‘मलिकप्पुरम’ के अभिनेता मुकुंदन ने बताया कि किशोरावस्था से ही वह मोदी से मिलना और उनसे गुजराती में बात करना चाहते थे।

मुकुंदन ने 20 साल से भी ज्यादा समय गुजरात में बिताया है।

अभिनेता (35) ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की और इसे अपना ‘‘सबसे बेहतरीन पोस्ट’’ बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने लिखा, ‘‘ धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं। ’’

प्रधानमंत्री के मंच पर उन्हें ‘‘केम छो भाई ला’’ कहकर संबोधित करने को लेकर भी मुकुंदन अपना उत्साह छुपा नहीं पाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ आपके ‘‘केम छो भाई ला’’ ने मुझे जोश से भर दिया। आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था। यह सपना पूरा हो गया। आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा … हर सलाह पर अमल करूंगा। आवता रेजो सर। जय श्री कृष्ण।’’

Exit mobile version