Site icon Hindi Dynamite News

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में चेन्नई टीम के मालिक बने अभिनेता सूर्या

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सूर्या ने बुधवार को कहा कि वह चेन्नई टीम के मालिक के रूप में ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग’ (आईएसपीएल) में शामिल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में चेन्नई टीम के मालिक बने अभिनेता सूर्या

मुंबई:  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सूर्या ने बुधवार को कहा कि वह चेन्नई टीम के मालिक के रूप में ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग’ (आईएसपीएल) में शामिल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक , आईएसपीएल स्टेडियम के भीतर टेनिस बॉल से खेला जाना वाला पहला भारतीय टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसका पहला संस्करण मुंबई में दो मार्च से नौ मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में 19 मैच खेले जाएंगे, जिसमें छह टीमें हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर आपस में एक-दूसरे के साथ मुकाबला करेंगी।

सूर्या ने कहा कि वह इस लीग का हिस्सा बनने के बाद उत्साहित हैं।

सूर्या ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''वणक्कम चेन्नई। आईएसपीएलटी 10 में हमारी टीम चेन्नई का मालिक बनने की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। सभी क्रिकेट प्रेमी, आइए, साथ मिलकर खेल भावना, कौशल और क्रिकेट की उत्कृष्टता को आगे ले जाते हैं।''

हाल ही में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और राम चरण ने क्रमश मुंबई, श्रीनगर, बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमों के मालिक बनने की घोषणा की थी।

 

Exit mobile version