Site icon Hindi Dynamite News

नहीं रहे अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला , फिल्म शोले में निभाया था आधी कटी मूछों वाले कैदी का किरदार

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म शोले में आधी मूंछों वाले कैदी के किरदार में मशहूर हुए अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला का मंगलवार शाम मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। उनकी बेटी शालिनी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नहीं रहे अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला , फिल्म शोले में निभाया था आधी कटी मूछों वाले कैदी का किरदार

मुंबई: धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'शोले' में आधी मूंछों वाले कैदी के किरदार में मशहूर हुए अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला का मंगलवार शाम मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। उनकी बेटी शालिनी ने यह जानकारी दी।

सुनहरे पर्दे पर उन्हें बीरबल के नाम से जाना जाता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार vशालिनी ने बताया कि उनके पिता को पिछले सप्ताह किडनी संबंधी समस्या को लेकर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''लगभग एक महीने पहले उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। हमने उन्हें किडनी की समस्या के कारण तीन-चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया था। कल शाम दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में उनका निधन हो गया।''

बीरबल 1960 और 1970 के दशक में 'बूंद जो बन गई मोती', 'उपकार', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'क्रांति', 'नसीब', 'याराना', 'हम हैं राही प्यार के' और 'अंजाम' जैसी फिल्मों में अपने हास्य अभिनय की वजह से लोकप्रिय हुए। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी जैसी भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

खोसला के परिवार में शालिनी के अलावा, उनकी पत्नी और एक अन्य संतान भी है।

Exit mobile version