Site icon Hindi Dynamite News

अभिनेता रोशन मेका इस फिल्म में निभाएंगे मोहनलाल के बेटे की भूमिका, जानिये फिल्म की खास बातें

तेलुगु फिल्मों के अभिनेता रोशन मेका फिल्म 'वृषभ' में सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगे। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिनेता रोशन मेका इस फिल्म में निभाएंगे मोहनलाल के बेटे की भूमिका, जानिये फिल्म की खास बातें

मुंबई:  तेलुगु फिल्मों के अभिनेता रोशन मेका फिल्म 'वृषभ' में सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगे। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिल्म का निर्माण ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’, ‘कनेक्ट मीडिया’ और ‘एवीएस स्टूडियो’ मिलकर कर रहे हैं। इसका निर्देशन नंद किशोर करेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलुगु फिल्म 'निर्मला कॉन्वेंट' और ‘पेल्ली संददी’

के अभिनेता मेका इस फिल्म में मोहनलाल के बेटे का किरदार निभाएंगे।

अभिनेता मेका ने एक बयान में कहा, ‘‘ मोहनलाल (सर) के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी और मैं अपने किरदार के लिए बड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि उसको लेकर नंद (सर) के दृष्टिकोण पर खरा उतर पाऊं। मैं इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

फिल्म निर्माता किशोर ने कहा, ‘‘ जब मैं रोशन से मिला, तो मुझे पता था कि मोहनलाल के बेटे की भूमिका निभाने के लिए मुझे अपना अभिनेता मिल गया है। मैंने उनका काम देखा है और मैं उनके अभिनय से बेहद प्रभावित हूं। रोशन फिल्म का एक अहम हिस्सा होंगे।’’

फिल्म 'वृषभ' 2024 में मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

Exit mobile version