Site icon Hindi Dynamite News

अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की

गोपेश्वर: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदरीनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का स्वागत किया और उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र तथा तुलसी माला भेंट की।

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कुमार ने मंदिर में दर्शन के बाद सिंहद्वार पर तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी किया।

फिल्म अभिनेता ने मंदिर समिति के अधिकारियों से बातचीत में यात्रा और दर्शन व्यवस्थाओं को सराहा।

कुछ दिन पहले 23 मई को अक्षय कुमार ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए थे और कहा था कि भगवान शिव के दर्शन कर वह अभिभूत हैं।

पिछले माह के आखिर में केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुले थे और इस एक माह की अवधि में शनिवार रात आठ बजे तक कुल 10,00472 तीर्थयात्री दोनों धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जहां 5,60,690 रही, वहीं, 439782 तीर्थयात्री बदरीनाथ पहुंचे।

Exit mobile version