Site icon Hindi Dynamite News

अभिनेता अजित कुमार के पिता पीएस मणि का निधन

दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता अजित कुमार के पिता पीएस मणि का निधन हो गया है। अभिनेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिनेता अजित कुमार के पिता पीएस मणि का निधन

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता अजित कुमार के पिता पीएस मणि का निधन हो गया है। अभिनेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अभिनेता के मैनेजर सुरेश चंद्रा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में अभिनेता और उनके दो भाइयों – अनूप और अनिल ने कहा कि उनके पिता का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

बयान में कहा गया है, ‘‘कई मेडिकल पेशेवरों, विशेषकर पक्षाघात से कमजोर होने के कारण पिछले चार साल से उनकी जो देखभाल की गई और मेडिकल पेशेवरों से जो सहयोग मिला, उसके लिए हम उनके आभारी हैं।’’

परिवार ने कहा कि वे निजी तौर पर शोक मनाना चाहेंगे।

अभिनेता के प्रशंसकों और फिल्म उद्योग से उनके सहयोगियों ने उनके पिता के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया।

चियान विक्रम ने ट्वीट किया, ‘‘अजित, उनकी मां और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। किसी के पिता का जाना… विशेष रूप से सुब्रमण्यम चाचा जैसे ख्याल रखने वाले और प्यारे व्यक्ति की कभी भरपाई नहीं की जा सकती। उनकी आत्मा को शांति मिले। (आप) मजबूत बने रहें।’’

जाने-माने अभिनेता कमल हासन ने कहा कि वह अजित के पिता के निधन से दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पिता के निधन पर अजित कुमार और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

Exit mobile version