Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में भतीजे ने चाची पर फेंक दिचा तेजाब

महराजगंज में एक भतीजे ने चाची पर तेजाब फेंक कर हमला कर दिया। तेजाब फेंकने से महिला बुरी तरह से झूलस गई है। जानिये क्या है पूरा मामला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में भतीजे ने चाची पर फेंक दिचा तेजाब

महराजगंज: यूपी के महराजगंज में एक ही परिवार के लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे। यहां एक भतीजे ने अपनी चाची पर तेजाब फेंक दिया। बताया जा रहा है कि इन दोनों परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसकी वजह से ये दोनों एक दूसरे के शत्रु बन गये और जानलेवा हमला कर दिया। तेजाब फेकनें से महिला बुरी तरह झुलस गई।

जानिये क्या है पूरा मामला

यह मामला पुरैना थाने के बरवां चमैनिया गांव का है।जहां जमीनी विवाद के कारण दोनों परिवार वालों के बीच काफी बहस हो रही थी इसी रंजिश में आकर भतीजे ने चाची उर्मिला पर ज्वलनशील पदार्थ  फेंक दिया। जिससे महिला के दोनों हाथ काले हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भतीजे जितेन्द्र समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बरवा चमैनिया गांव की घटना में आरोपित जितेन्द्र, रिंकू  पूर्णवासि, रब्बे के खिलाफ धारा 324, 504 आईपीसी के तहत केस भी दर्ज कर दिया गया है।

Exit mobile version