Site icon Hindi Dynamite News

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बेटा विकास बराला गिरफ्तार

चंडीगढ़ में IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बेटा विकास बराला गिरफ्तार

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने विकास के दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपी पुलिस से समन मिलने के बाद चंडीगढ़ सेक्टर-26 थाने में पेशी के लिए आए थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354D, 341 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया । अब भारी दबाव के बीच पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती धाराएं 365 और 511 दर्ज कर दिया है। 

खबर है कि आरोपी विकास बराला और दोस्त आशीष वारदात के समय पूरी तरह से नशे में थे। जब डॉक्टर ने उन दोनों आरोपी का यूरिन और ब्लड सैंपल टेस्ट करना चाहा तो दोनों ने सेंपल देने से इंकार कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने ऑब्जर्वेशन के आधार पर पाया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे।

Exit mobile version