Site icon Hindi Dynamite News

केवाईसी फार्म नहीं जमा करने के कारण खाताधारक परेशान, बैंक अधिकारी खामोश

जिले के एक बैंक शाखा में केवाईसी के फार्म नहीं जमा करने के कारण लोगों को समस्‍या हो रही है। खाताधारक हर रोज खाली हाथ लौट जा रहे हैं। अधिकारी मामले को लेकर पूरी तरह मौन हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केवाईसी फार्म नहीं जमा करने के कारण खाताधारक परेशान, बैंक अधिकारी खामोश

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): भारतीय स्टेट बैंक की लक्ष्मीपुर शाखा में खाताधारक पिछले कई दिनों से केवाईसी (नो योर कस्‍टमर) फार्म जमा करने के लिए भटक रहे हैं। जबकि बैंक के कर्मचारी टका-सा जवाब देकर उन्‍हें वापस लौटा देते हैं। 

आस पास के गांव के खाताधारक लगभग हर रोज केवाईसी फार्म जमा करने पहुंचते हैं लेकिन उन्‍हें किसी न किसी बहाने के साथ वापस लौट दिया जाता है। खाताधारकों समस्‍या और शिकायतों की लंबी कतारें हैं लेकिन अधिकारी कुर्सी से गायब हैं। इस सब पर बैंक के आला अधिकारी मौन साधे हुए हैं। 

Exit mobile version