शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात घने कोहरे के कारण एलम पुल के पास एक ट्रैक्टर के छोटी नहर में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर (UP): शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात घने कोहरे के कारण एलम पुल के पास एक ट्रैक्टर के छोटी नहर में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शामली के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों की पहचान बागपत जिले के सनी (20) और आकाश (19) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें : उप्र सरकार सुनिश्चित करे कि मुख्तार अंसारी को किसी अप्रत्याशित स्थिति से नहीं गुजरना पड़े: शीर्ष अदालत
एएसपी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब दोनों शामली से अपने घर लौट रहे थे।
सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर नहर में पाया गया और मृतकों को आज सुबह ग्रामीणों ने देखा।
No related posts found.