पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बहुत बड़ा हादसा, पुल गिरने से 18 मरे, बड़ी संख्या में लोग दबे

अब से कुछ मिनट पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 50 से ज्यादा लोगों के दबने व कई के मरने की खबर है। बड़ी संख्या में गाड़ियां भी पुल के नीच दब गयी हैं। एक्सक्लूसिव खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2018, 6:39 PM IST

वाराणसी: अब से कुछ मिनट पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दर्दनाक हादसा हुआ है। 

 

 

एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 50 से ज्यादा लोगों के दबने व 18 के मरने की खबर है। यह संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।

 

 

बड़ी संख्या में गाड़ियां भी पुल के नीच दब गयी हैं। 

 

बड़ी प्रशासनिक लापरवाही ने लील ली कई जिंदगियां

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह पुल राज्य सेतू निगम लंबे समय से बना रहा था और प्रथम दृष्टया भारी प्रशासनिक लापरवाही सामने आयी है।

 

 

यह हादसा बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने हुआ है। यहीं पर फ्लाईओवर का निर्माण लंबे समय से हो रहा था।

 

मौके पर देर से पहुंचा प्रशासन, लोगों में भारी नाराजगी

 

इस हादसे के बाद लोगों में भारी गुस्सा व नाराजगी प्रशासन के प्रति देखने को मिल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि राहत व बचाव के कार्य शुरु करने में प्रशासन की तरफ से शिथिलता देखने को मिली।

यह पूरा इलाका हर समय काफी व्यस्त रहता है। घटना के बाद देर से शुरु हुआ राहत कार्य अब तेजी के साथ शुरु हो गया है। पीएम का क्षेत्र होने की वजह से अफसरों की सांसें इस हादसे के बाद फूल गयी हैं।

Published : 
  • 15 May 2018, 6:39 PM IST

No related posts found.