इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उसराहार इलाके मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुलेरो कार के डिवाडर से टकराने से दो लोगो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये ।
उसराहार थाने के प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि शनिवार तड़के लखनऊ से आगरा जाते समय चैनल नंबर 124 पर बोलेरो कार के चालक को नींद आ जाने के कारण डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चालक जयपाल (50) और जय प्रकाश (50) की मौत हुई है जबकि आशीष (35),उसकी पत्नी जयंती (34), सत्यवीर (52) और गोपाल सिंह (50) घायल हो गये ।
हादसे मे हताहत सभी लोग हरियाणा के निवासी है जो सुल्तानपुर से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।(वार्ता)

