Accident In UP: लखनऊ में तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, तीन युवकों की मौके पर मौत, एक की स्थिति गंभीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार नाले में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2022, 12:39 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी के सैरपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। नाले में गिरकर कार का दरवाजा लॉक हो गया और कार सवार उसमें ही फंस गये। इस हादसे में तीन कार सवारों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   

जनकारी के मुताबिक उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राइवर के बेटे और उनके दोस्तों कार में सवार होकर घूमने के लिये निकले थे। कार सवारों में रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव उसका दोस्त निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और सत्यम पांडे शामिल थे।

सैरपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस दौरान कार का दरवाजा न खुलने की वजह से युवक बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।

कार को नाले में गिरता देख स्थानीय लोग मदद के लिये दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। जब तक कार से सभी को निकाल लिया जाता, तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और एक गंभीर स्थिति में था। आनन फानन घायल युवक को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्‍टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।

Published : 
  • 25 December 2022, 12:39 PM IST

No related posts found.