Accident In Madhya Pradesh : मप्र में कार की मिनीवैन और मोटरसाइकिल से टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बृहस्पतिवार को एक कार के एक मिनीवैन से टकराने और बाद में एक मोटरसाइकिल से टकरा जाने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 6:30 PM IST

छिंदवाड़ा (मप्र):  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बृहस्पतिवार को एक कार के एक मिनीवैन से टकराने और बाद में एक मोटरसाइकिल से टकरा जाने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कार तड़के छिंदवाड़ा से सिवनी जा रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया, 'कार पहले विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी वैन से टकराई और बाद में एक मोटरसाइकिल से टकरा गयी।'

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चालक की पहचान सोनू चंद्रवंशी (35) के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मिनीवैन में बैठे दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहनलाल सनोदिया (40) और अन्नू यादव (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कार चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है ।

 

Published : 
  • 7 December 2023, 6:30 PM IST

No related posts found.