Site icon Hindi Dynamite News

Eastern Peripheral Expressway: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

गौतमबुद्ध नगर जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Eastern Peripheral Expressway: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दो बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव नौरंगपुर के पास हुई जब ट्रक और पिकअप वैन टकरा गये।

दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया, ‘‘वैन में सवार अब्दुल (35) तथा नरसीराम सैनी (38) की मौके पर ही मौत हो गई।’’

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के चलते एक्सप्रेसवे पर काफी समय तक यातायात बाधित रहा और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया, जिसके बाद ही यातायात सामान्य हुआ।

Exit mobile version