Accident in Ballia:अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो लोगों की हुई मौत

यूपी के बलिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 5:40 PM IST

बलिया: जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के पचखोरा-करम्मर मार्ग पर गुरुवार की सुबह दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक करम्मर गांव निवासी संतोष पासवान (32) स्व गुलाब चंद्र और नरेश भारती (35) स्व. शिव गोविन्द राम गुरुवार की सुबह पचखोरा बाजार से सामान की खरीदारी कर दोनों गांव लौट रहे थे। जैसे ही दोनों करम्मर पुलिया से करीब 100 मीटर आगे बढ़े तो उनकी बाइक के सामने बकरी आ गई, जिसकी चपेट में बाइक आ गई और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। 

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published : 
  • 25 July 2024, 5:40 PM IST

No related posts found.