Site icon Hindi Dynamite News

ACB Raid: एसीबी ने दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में मार छापा

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के एक दल ने घटिया चिकित्सा और सर्जिकल उपकरणों की कथित आपूर्ति से संबंधित एक मामले में मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल पर छापा मारा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ACB Raid: एसीबी ने दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में मार छापा

नयी दिल्ली: भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के एक दल ने घटिया चिकित्सा और सर्जिकल उपकरणों की कथित आपूर्ति से संबंधित एक मामले में मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की और मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज भी जब्त किए।

एसीबी की टीम करीब तीन घंटे तक अस्पताल में रही।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि सभी “घटिया वस्तुएं केंद्र सरकार के जीईएम (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) नामक पोर्टल से खरीदी गई थीं।”

सरकार ने कहा कि इसकी जांच सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल समेत दिल्ली सरकार द्वारा संचालित छह अस्पतालों में कथित तौर पर घटिया गुणवत्ता वाले चिकित्सा और सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति के संबंध में एसीबी ने पांच जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

उन्होंने कहा कि मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया था।

Exit mobile version