Site icon Hindi Dynamite News

अभिमन्यु ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में उलटफेर किया

युनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) विश्व चैंपियनशिप के पहले दिन सभी चार भारतीय फ्री-स्टाइल पहलवानों ने शनिवार को यहां अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की, जिसमें 70 किग्रा पहलवान अभिमन्यु ने रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज यूक्रेन के इहोर न्यकीफोरुक को हराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिमन्यु ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में उलटफेर किया

बेलग्रेड:  युनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) विश्व चैंपियनशिप के पहले दिन सभी चार भारतीय फ्री-स्टाइल पहलवानों ने शनिवार को यहां अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की, जिसमें 70 किग्रा पहलवान अभिमन्यु ने रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज यूक्रेन के इहोर न्यकीफोरुक को हराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जून में अंडर23 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर रहे अभिमन्यु ने यूक्रेन के खिलाड़ी को 19-9 से हराया।

अभिमन्यु ने शुरुआती तीन मिनट के खेल में 5-0 की बढ़त बना ली थी। रेफरी को दूसरे पीरियड में 2.41वें मिनट पर खेल रोकना पड़ा।

भारतीय खिलाड़ी के सामने प्री-क्वार्टर फाइनल में मोलदोवा के निकोलाई ग्राहमेज की चुनौती होगी।

आकाश दहिया ने मोलदोवा के प्रतिद्वंद्वी लेओमिड कोलेस्निक को 10-5 से हराकर विजयी शुरुआत की।

दुनिया के 21वें नंबर के पहलवान का मुकाबला अब उज्बेकिस्तान के जाहोंगिरमिर्ज़ा तुरोबोव से होगा, जिन्हें यहां छठी वरीयता दी गई है और 2021 एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हैं।

शुरुआती दौर के अन्य मुकाबलों में, 86 किग्रा के पहलवान संदीप मान ने तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत के साथ उत्तरी मैसेडोनिया के डेजान मित्रोव को हराया। वह क्वालीफिकेशन के दूसरे राउंड में चीन के लिन जुशेन से भिड़ेंगे।

भारत के 125 किग्रा पहलवान सुमित ने भी दुनिया में 30वें स्थान पर मौजूद जापान के ताकी यामामोटो पर आसान जीत दर्ज की। उन्होंने 3-1 से जीत दर्ज करके प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के रॉबर्ट बारान से मुकाबला तय किया।

सातवीं वरीयता प्राप्त बारान 2016 रियो ओलंपिक खेलों में क्वार्टर फाइनलिस्ट होने के अलावा यूरोपीय चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हैं।

 

Exit mobile version