ईडी की छापेमारी को लेकर आप नेता संजय सिंह ने मोदी सरकार पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या कहा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह के दो सहयोगियों के यहां दिल्ली शराब नीति मामले में छापे मारने के बाद सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2023, 6:13 PM IST

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह के दो सहयोगियों के यहां दिल्ली शराब नीति मामले में छापे मारने के बाद सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यसभा सदस्य सिंह ने अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि वह 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में भ्रष्टाचार' को उठाते रखेंगे। उन्होंने कहा, “मेरे सहयोगियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और ईडी के छापे पड़ रहे हैं। उन्हें जो करना है, वे करे।’’

सिंह यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

इससे पहले, सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि उनके दो सहयोगियों - अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर ईडी ने छापे मारे हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए समर्थन जुटाने की खातिर मुंबई में हैं।

सिंह ने कहा कि केंद्र ने सर्वोच्च अदालत की एक संवैधानिक पीठ के फैसले को एक अध्यादेश के जरिए पलट दिया ताकि दिल्ली की निर्वाचित सरकार की शक्तियों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा, “यह दिखाता है कि संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के प्रति मोदी सरकार की कोई प्रतिबद्धता नहीं है। वे संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका में भरोसा नहीं करते हैं। वे केवल पैसे के बल पर सरकारों को गिराते हैं।”

सिंह ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया है और यह भारत के संवैधानिक प्रमुख और आदिवासियों का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए हम उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं।’’

Published : 
  • 24 May 2023, 6:13 PM IST

No related posts found.