Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब में राजनीतिक बयानबाजी तेज, भाजपा ने बोला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला

पंजाब के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने प्रदेश के वर्तमान हालात में लोगों में बढ़ती असुरक्षा की भावना के लिये आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब में राजनीतिक बयानबाजी तेज, भाजपा ने बोला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुनील जाखड़ ने प्रदेश के वर्तमान हालात में लोगों में बढ़ती असुरक्षा की भावना के लिये आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि राज्य में नफरत के बीज पनप नहीं सकते हैं और पिछले कुछ दिनों से हुई घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश बंद होनी चाहिये।

श्री जाखड ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि राज्य में आप द्वारा सत्ता संभालने से लेकर ही प्रदेश सरकार की प्रशासनिक योग्यता की कमी एवं लापरवाही वाले रवैये के कारण लगातार स्थितियां ऐसी बनती गई जिससे लोगों के मनों में डर की भावना पैदा हुई है। (वार्ता)

Exit mobile version