नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा जारी है। यहां राजेंद्र नगर विधानसभा सीट हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक विजयी रहे। उन्होंने उपचुनाव में 11 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की है।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11555 वोट के अंतर से भाजपा उम्मीदवार को मात देते हुए जीत दर्ज की है।
राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उचुनाव कराये गये। यहां भाजपा और आम आदमी पार्टी में टक्कर थी आखिरकार आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की।