नयी दिल्ली: शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजे जाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की कथित आपत्ति के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनिवास के बाहर प्रदर्शन किया।
पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी के नेतृत्व में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया।
राजनिवास की तरफ से शुक्रवार को कहा गया कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने फिनलैंड में दिल्ली सरकार के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रस्ताव को खारिज नहीं किया है और इस संबंध में आया कोई भी बयान “भ्रामक और शरारतपूर्ण” है।
इसने कहा कि उपराज्यपाल ने केवल दिल्ली सरकार को प्रस्ताव का समग्रता से मूल्यांकन करने और अतीत में किए गए ऐसे विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता का आकलन करने की सलाह दी है।

