Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर में फैली अशांति के बीच एएआई ने इंफाल हवाईअड्डे पर यात्रियों की मदद के लिए कदम उठाए

मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के कारण फैली अशांति के बीच 'भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण' (एएआई) ने हवाई यात्रियों की मदद के लिए कई उपाय किए हैं। वहीं, विमानन कंपनियों ने राजधानी इंफाल से आने और जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण का शुल्क माफ कर दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर में फैली अशांति के बीच एएआई ने इंफाल हवाईअड्डे पर यात्रियों की मदद के लिए कदम उठाए

नई दिल्ली: मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के कारण फैली अशांति के बीच 'भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण' (एएआई) ने हवाई यात्रियों की मदद के लिए कई उपाय किए हैं। वहीं, विमानन कंपनियों ने राजधानी इंफाल से आने और जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण का शुल्क माफ कर दिया है।

बीते कुछ दिनों से हिंसा से प्रभावित मणिपुर के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह कर्फ्यू हटा दी गई थी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एएआई, हवाईअड्डे पर फंसे यात्रियों को एस्कॉर्ट के तहत परिवहन के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय कर रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने चार मई से एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना की है।

अधिकारी के मुताबिक, हेल्प डेस्क काउंटर पर टिकट प्रिंट करने के लिए एएआई ने लैन इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान की है, क्योंकि राज्य में इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

अधिकारी ने बताया कि छह मई तक इम्फाल हवाईअड्डे पर कुल 10,531 यात्री पहुंचे और कुल 108 उड़ाने संचालित हुई जिनमें 50 रक्षा गतिविधियों और छह अतिरिक्त उड़ाने शामिल हैं।

राज्य में फैले अशांति के मद्देनजर विमानन कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो ने चार मई से सात मई तक इम्फाल से अपनी सभी उड़ानों के पुनर्निर्धारण/रद्दीकरण के लिए शुल्क माफ कर दिया है।

एक विज्ञप्ति में एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने छह और सात मई को इंफाल से विशेष उड़ानें संचालित कीं।

वहीं, इंडिगो ने शनिवार को कहा कि उसने इंफाल से कोलकाता के लिए दो विशेष उड़ानें संचालित कीं।

 

Exit mobile version