Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दर्दनाक हादसा: कांवड़ भरने जा रहे युवक की कुचलकर मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कांवड़ भरने लहरा घाट जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर-ट्राली के पहिए से दब कर मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दर्दनाक हादसा: कांवड़ भरने जा रहे युवक की कुचलकर मौत

एटा (उप्र): उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कांवड़ भरने लहरा घाट जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर-ट्राली के पहिए से दब कर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संगम लाल मिश्रा ने बताया कि आज हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के ग्राम दतेई निवासी रवेन्द्र कुमार (18) अपने परिवार तथा गांव के अन्य लोगों के साथ अपने ट्रैक्टर-ट्राली से कावड़ भरने सोरों के लहरा घाट जा रहा था।

उन्होंने बताया कि रवेंद्र ट्रैक्टर व ट्रॉली के बीच में खड़े होकर चलते ट्रैक्टर पर नाच रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि नीचे गिरते ही ट्रॉली का पहिया उसके ऊपर से निकल गया और उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

Exit mobile version