Site icon Hindi Dynamite News

सुलतानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

सुलतानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी। जीआरपी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सुलतानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

सुलतानपुर: जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी। जीआरपी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जीआरपी के उपनिरीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन गांव निवासी रामचरण यादव (40) मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह शनिवार को घर से निकलकर शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version