नई दिल्ली: रॉयल बंगाल टाइगर का चलती नाव से नदी में जबरदस्त तरीके से छलांग (Tiger jumping from boat) लगाने का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सुंदरवन में एक रेसक्यू ऑपरेशन के वक्त का है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी प्रवीण कलवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि यह रेसक्यू ऑपरेशन और सुंदरवन में टाइगर को छोड़ने का पुराना वीडियो है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक नाव में रॉयल बंगाल टाइगर को ले जाया जा रहा है और बाद में इसे नाव से छोड़ दिया जाता है, जो नदी में जबरदस्त छलांग लगाता है और तैरकर सुंदरवन की ओर चला जाता है।

