Site icon Hindi Dynamite News

लोगों से 40 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

हवाई जहाज की टिकट और वीजा पर भारी छूट की पेशकश वाले फर्जी संदेश भेजकर लोगों से कथित ठगी में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लोगों से 40 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली: हवाई जहाज की टिकट और वीजा पर भारी छूट की पेशकश वाले फर्जी संदेश भेजकर लोगों से कथित ठगी में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पालम गांव के दशरथपुरी निवासी कमल सिंह को गोवा से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सिंह ने लोगों से करीब 40 लाख की ठगी की और पैसे सट्टे में खर्च कर दिए।

पुलिस ने बताया कि अंकुर नाम के एक व्यक्ति ने एक जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने हवाई जहाज की टिकट और पोलैंड के वीजा पर छूट की पेशकश कर उससे 4.86 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर गोवा के मडगांव में सिंह का पता लगाया तथा मंगलवार को एक होटल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सिंह ट्रैवल एजेंसी में काम करता है और अमीर लोगों से उसके अच्छे संपर्क हैं।

डीसीपी ने बताया कि उसे आईपीएल क्रिकेट मैच और कैसिनो में सट्टा लगाने की लत लग गई और वह अपनी लत को पूरा करने के लिए यात्रा टिकटों तथा वीजा पर अपने ग्राहकों को भारी छूट वाले संदेश भेजने लगा।

 

Exit mobile version