लखनऊ: सड़क दुर्घटना की चपेट में आया सिपाही, मौके पर हुई मौत

लखनऊ में सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है । एक बार फिर से हुए सड़क दुर्घटना में गाजीपुर थाना के भूतनाथ चौकी पर तैनात सिपाही नीरज मालवीय की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2019, 1:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन लगातार सड़क दुर्घटना होते रहते हैं। लखनऊ के गाजीपुर थाने की भूतनाथ चौकी पर तैनात सिपाही नीरज मालवीय भी इसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। नीरज की मौत इस्लामाबाद के फैज़ाबाद रोड पर एसबीआई बैंक के सामने हुई।

मृतक सिपाही सिपाही नीरज मालवीय

यहां पर सरकार प्राइवेट वाहनों पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद बड़े बड़े निजी वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसकी वजह से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां की स्थानीय पुलिस भी इसमें शामिल है।  स्थानीय पुलिस की मदद से पॉलिटेक्निक चौराहे से प्राइवेट बसें और बड़ी बड़ी गाड़ियां चल रही हैं। यहां के लोगों की बातों पर विश्वास किया जाए तो पुलिस 500- 500 रुपये लेकर प्राइवेट वाहन चलवाती है, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
 

Published : 
  • 25 February 2019, 1:49 PM IST

No related posts found.