Site icon Hindi Dynamite News

तीन तलाक मुद्दे के चलते ‘ BJP को दिया वोट, अब मोदी निभाएं वादा’

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जंग लड़ने वाली सहारनपुर की आतिया साबरी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को मतदान करने की बात कहकर पीएम नरेंद्र मोदी को मुस्लिम महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ उनकी पार्टी के एजेंडे को याद दिलाया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तीन तलाक मुद्दे के चलते ‘ BJP को दिया वोट, अब मोदी निभाएं वादा’

नई दिल्ली: तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जंग लड़ने वाली सहारनपुर की आतिया साबरी ने पीएम मोदी को उनका तीन तलाक पर किया वादा याद दिलाया है साबरी का कहना है कि उन्होंने परिवार के साथ यूपी चुनावों में बीजेपी को वोट दिया है अब जबकि बीजेपी को राज्य में पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया है तो पीएम मोदी को अपने वादे अनुसार तीन तलाक पर रोक लगाने के मसले पर अमल करना चाहिए आतिया की ओर दायर याचिका पर आगामी 30 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है

BJP की ओर से भी कहा गया है कि तीन तलाक पर उसके रुख को देखते हुए बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने उसके पक्ष में मतदान किया है अब तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वालीं सहारनपुर की आतिया साबरी ने खुलकर BJP को वोट देने की बात कही थी बता दें कि BJP ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी तीन तलाक का मुद्दा उठाया था

सहारनपुर के मंडी कोतवाली के मोहल्ला आली की चुंगी की रहने वाली आतिया साबरी ने सहारनपुर विस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दावा किया तलाक का दर्द झेल रही आतिया का कहना है कि हर बूथ पर लगी वीवी पैट यानी वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन से निकली पर्ची को साक्ष्य के रूप में देखा जा सकता है

आतिया साबरी के भाई ने भी भाजपा को वोट देने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री से तीन तलाक खत्म कर अपना वादा निभाने की गुजारिश की है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने की अपील करते हुए फतवों पर भी अंकुश लगाने की मांग की

Exit mobile version