Site icon Hindi Dynamite News

प्यार में सभी हदें लांघ गए नाबालिग छात्र-छात्रा, स्कूल में ही मोमबत्ती को साक्षी मानकर रचा ली शादी…

बरेली में आजकल एक निजी स्कूल चर्चा का केंद्र बना हुआ है जहां दसवीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल परिसर में मोमबत्ती जलाकर शादी कर ली।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्यार में सभी हदें लांघ गए नाबालिग छात्र-छात्रा, स्कूल में ही मोमबत्ती को साक्षी मानकर रचा ली शादी…

बरेली: कहते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र और सीमा नहीं होती लेकिन प्यार अगर हद से आगे निकल जाए तो कोई भी कुछ भी करने को तैयार रहता है एक ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है जहां दसवीं के छात्र और छात्रा नादान उम्र के प्यार में इस कदर आगे बढ़ गए कि स्कूल परिसर में ही शादी रचा ली।

उनके शादी करने का तरीका भी एकदम जुदा था।

दोनों ने स्कूल में मोमबत्ती जलाकर सात फेरे लिए, छात्र ने छात्रा की मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाकर छात्रा को पत्नी बना लिया और इस शादी के साक्षी बने उनके स्कूल के ही कुछ छात्र छात्रा।

 

आग की तरह जब यह खबर पूरे स्कूल फैली तो स्कूल प्रशासन ने दोनों के अभिभावकों को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में पूछा गया है कि क्या इस बात की जानकारी आपको थी या नही?

 

हालांकि इस मामले में अभिभावक के साथ साथ स्कूल वाले भी उतने ही जिम्मेदार हैं, क्योंकि दोनों कैंपस में ही ज्यादा वक्त गुजारते थे।

 

Exit mobile version