लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को अंबेडकर नगर जिले से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एक गुप्त सूचना पर पीयूष कुमार को अंबेडकर नगर जिले के अलीगंज इलाके में पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से लगभग चार लाख रुपये मूल्य की चार किलोग्राम चरस बरामद हुई।
अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने एसटीएफ को बताया कि वह बिहार से आ रहा था जहां उसे मोती नाम के शख्स ने चरस दी थी और वह उसे कानपुर में किसी को देने जा रहा था।
अधिकारी ने बताया कि पीयूष कुमार एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य है, उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।