बेंगलुरु: बेंगलुरु के वीरभद्र नगर में सोमवार को कम से कम चार खड़ी बस में आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक गराज में खड़ी कम से कम चार बस में आग लग गई। हमारे दमकलकर्मी घटनास्थल पर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।’’
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

