Site icon Hindi Dynamite News

मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन पर बने मंदिर में ‘दलितों’ का प्रवेश वर्जित किया, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में निजी मंदिर में कथित तौर पर ‘दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है’ वाला बोर्ड लगाने के सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन पर बने मंदिर में ‘दलितों’ का प्रवेश वर्जित किया, गिरफ्तार

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में निजी मंदिर में कथित तौर पर ‘दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है’ वाला बोर्ड लगाने के सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

घटना धार जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर कुक्षी तहसील के ग्राम लोहरी में बुधवार को हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि यह मंदिर प्रहलाद विश्वकर्मा नामक युवक ने अपनी जमीन पर बनवाया है और उसने एक बोर्ड लगवाया है,जिस पर लिखा है कि यह मंदिर सार्वजनिक नहीं है और यह संपदा व्यक्तिगत है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड में लिखा है ‘‘दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है।’’

उन्होंने बताया कि इसके विरोध में दलित समाज एवं जय भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची एवं उसने प्रहलाद विश्वकर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पूरे मामले के बाद आरोपी ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग कर वहां से इस बोर्ड को हटा लिया है।

 

Exit mobile version