Site icon Hindi Dynamite News

जनकपुरी वेस्ट में मेट्रो ट्रैक पर गिरने से शख्स की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो की ब्ल्यू लाइन पर सेवा कुछ समय के लिए बाधित हुई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जनकपुरी वेस्ट में मेट्रो ट्रैक पर गिरने से शख्स की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो की ब्ल्यू लाइन पर सेवा कुछ समय के लिए बाधित हुई। दिल्ली मेट्रो की ब्ल्यू लाइन सेवा राष्ट्रीय राजधानी को उत्तर प्रदेश के वैशाली व नोएडा से जोड़ती है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "हम इसे साफ तौर पर आत्महत्या नहीं कह सकते, क्योंकि ऐसा लगता है कि शख्स जानबूझकर कूदने की बजाय बेहोश होकर ट्रैक पर गिर गया। अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।"

यह घटना राजीव चौक की तरफ जाने वाली ट्रेन के स्टेशन के पास पहुंचने के दौरान सुबह 10.41 बजे हुई।

इस घटना के बाद मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित हुई। (आईएएनएस)

Exit mobile version