Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: स्कूल की प्रयोगशाला में मिला मानव भ्रूण, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सागर जिले में एक मिशनरी स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान उसकी जीव विज्ञान की प्रयोगशाला में कथित रूप से एक मानव भ्रूण पाया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: स्कूल की प्रयोगशाला में मिला मानव भ्रूण, मचा हड़कंप

सागर: मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सागर जिले में एक मिशनरी स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान उसकी जीव विज्ञान की प्रयोगशाला में कथित रूप से एक मानव भ्रूण पाया।

आयोग के सदस्यों के सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने पर भ्रूण को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बीना में स्थित स्कूल के खिलाफ उसके दो छात्रों की कुछ लंबित शिकायतों को लेकर आयोग का दो सदस्यीय दल छह अप्रैल को स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचा।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान विद्यालय की जीव विज्ञान की प्रयोगशाला में कांच की बोतल में करीब पांच-छह माह का मानव-भ्रूण रखा पाया गया।

ठाकुर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से जब सवाल किया गया कि उसके पास यह भ्रूण कहां से आया, तो इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि अध्ययन के लिए मानव भ्रूण रखने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता होती है।

इस मामले में बीना पुलिस थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि आयोग से मिले प्रतिवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version