Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज भी होने लगा राममय, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए जिले में होंगे ये कार्यक्रम

जनपद के हिंदुवादी संगठनों ने जुलूस निकालकर रामभक्तों को प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण देने का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है। पढें डाइनामाइट की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज भी होने लगा राममय, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए जिले में होंगे ये कार्यक्रम

महराजगंजः अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने इस दिन जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का फैसला किया है।

प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नगर के मुख्य मार्गों पर भगवा झंडे के साथ जुलूस निकाले जा रहे हैं। जुलूस के माध्यम से रामभक्तों को प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण भी दिया जा रहा है। 

22 को दुर्गा मंदिर में होंगे कार्यक्रम 
हनुमंत सेवा दल के स्तंभ पंडित आशुतोष त्रिपाठी के घर पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। पूरी टीम ने ढोल, ताशा के साथ सुंदरकांड का पाठ किया। 

स्थानीय निकाय क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महराजगंज अरूणेश शुक्ला उर्फ चिंटू ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की झलक जनपद में भी दिखाई देगी। इसके लिए 22 को दुर्गा मंदिर प्रांगण में हमारी पूरी टीम भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रामभक्तों को प्रसाद का वितरण करेगी। 

Exit mobile version