Site icon Hindi Dynamite News

भारत में परमार्थ कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जुटायी गयी

भारत में परमार्थ कार्य और सामाजिक कल्याण के कदम उठाने के लिए अमेरिका के विभिन्न गैर लाभकारी संगठनों के वास्ते दो मार्च को ‘इंडिया गिविंग डे’ पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित की गयी। निधि जुटाने की अपनी तरह की पहली पहल के आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत में परमार्थ कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जुटायी गयी

वाशिंगटन: भारत में परमार्थ कार्य और सामाजिक कल्याण के कदम उठाने के लिए अमेरिका के विभिन्न गैर लाभकारी संगठनों के वास्ते दो मार्च को ‘इंडिया गिविंग डे’ पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित की गयी। निधि जुटाने की अपनी तरह की पहली पहल के आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘इंडिया फिलान्थ्रॉपी एलायंस’ (आईपीए) की पहल इंडिया गिविंग डे आईपीए और उसके संबंधित सदस्यों द्वारा किए गए परमार्थ कार्यों से जुड़ी है।

आईपीए के अध्यक्ष एलेक्स काउंट्स ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कई और इंडिया गिविंग डे होने जा रहे हैं क्योंकि हमारे विचार से यह काफी सफल रहा।’’

दो मार्च को देशभर के करीब 1,000 दानदाताओं ने अमेरिका के 25 गैर-लाभकारी संगठनों के लिए 13,22,927 डॉलर की धनराशि जुटायी। ये संगठन भारत के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्रों में परमार्थ और सामाजिक कल्याण कार्य करते हैं।

 

Exit mobile version