Site icon Hindi Dynamite News

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने जीत के लिये किया ये काम

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मैसूरु शहर की देवी चामुंडेश्वरी का आशीर्वाद लिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने जीत के लिये किया ये काम

मैसुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मैसूरु शहर की देवी चामुंडेश्वरी का आशीर्वाद लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख डी के शिवकुमार के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने देवी की पूजा की।

सिद्धारमैया और शिवकुमार ने फल, फूल, ताम्बूलम, अगरबत्ती और मक्खन के साथ, पार्टी के चुनाव घोषणापत्र की एक संक्षिप्त प्रति प्रस्तुत की, जिसमें पार्टी के राज्य की सत्ता में आने पर पार्टी की पांच ‘गारंटी’ उल्लेखित की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में पांच ‘गारंटी’ की घोषणा की है। ‘गृह ज्योति’ योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, ‘अन्न भाग्य’ के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा ‘युवा निधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

पार्टी ने यह वादा भी किया है कि ‘शक्ति’ योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में केएसआरटीसी / बीएमटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।

 

Exit mobile version