Site icon Hindi Dynamite News

केरल में बच्ची के अपहरण के मामले में एक दंपत्ति और उनकी बेटी को गिरफ्तार किया गया

केरल पुलिस ने इस सप्ताह के प्रारंभ में छह वर्षीय एक बच्ची को कथित रूप से अगवा करने एवं 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने को लेकर एक व्यापारी, उसकी पत्नी और उनकी यूट्यूबर बेटी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल में बच्ची के अपहरण के मामले में एक दंपत्ति और उनकी बेटी को गिरफ्तार किया गया

कोल्लम: केरल पुलिस ने इस सप्ताह के प्रारंभ में छह वर्षीय एक बच्ची को कथित रूप से अगवा करने एवं 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने को लेकर एक व्यापारी, उसकी पत्नी और उनकी यूट्यूबर बेटी को गिरफ्तार किया है।

जब इस घटना के बारे में बड़ी संख्या में लोगों को पता चल गया तब इस बच्ची को कोल्लम में एक मैदान में छोड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियांत्रिकी स्नातक पद्मकुमार, उसकी पत्नी अनीता कुमारी और यूट्यूबर बेटी अनुपमा पद्मान् को वैज्ञानिक, डिजिटल और परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर हिरासत में लिया गया है। अनुपमा यूट्यूब पर अपने फोलाअर्स संख्या के बारे में बढ़-चढ़कर दावा करती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम आर अजीतकुमार ने बताया कि फिरौती के लिए हुई बातचीत के दौरान एक आरोपी की आवाज लोगों ने पहचान ली और उनके द्वारा दी गयी सूचना ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभायी।

इस सप्ताह के प्रारंभ में सामने आयी अपहरण की इस घटना ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया था। अपहर्ताओं ने कोल्लम जिले में एक मैदान में इस नाबालिग लड़की को छोड़ दिया था।

पुलिस के मुताबिक इस अपरहण के पीछे की वजह कथित रूप से इस परिवार के वित्तीय हालात थे।

अजीत कुमार ने पूयाप्पल्ली थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस अपहरण की काफी बारीकी से साजिश रची गयी थी। आरोपी पिछले एक साल से इस अपराध की योजना बना रहे थे और वे अपहरण के लिए उपयुक्त बच्चे की तलाश में थे।’’

इसी थाने में यह मामला दर्ज किया गया है।

पद्मकुमार ने स्थानीय केबल टीवी नेटवर्क समेत कई कारोबार-धंधों में हाथ आजमाया था लेकिन बताया जाता है कि कोविड के बाद वह लंबे वित्तीय संकट में था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसके बयान के अनुसार उसपर पांच करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था। उसे तत्काल 10 लाख रुपये की जरूरत थी जिसकी वजह से इस परिवार ने यह अपराध किया। ’’

पुलिस को संदेह है कि अनीता कुमारी ने ही अपहरण की बात सुझायी होगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आरोपियों ने पहले भी दो बार बच्ची को अगवा करने की कोशिश की लेकिन वे तब सफल नहीं हो पाये क्योंकि तब बच्ची अपनी मां और दादी के साथ थी।

उन्होंने कहा कि 20 वर्षीय अनुपमा की सोशल मीडिया से अच्छी कमाई थी लेकिन कुछ समय पहले तकनीकी कारण से वह कमाई रूक गयी थी जिसके बाद यह परिवार पैसे कमाने के किसी अन्य आसान तरीके के बारे में सोचने के लिए प्रेरित हुआ।

इस हफ्ते की शुरुआत में छह वर्षीय लड़की अपने भाई के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया था। अगले दिन वह कोल्लम जिले में एक मैदान में मिली थी।

पहले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जांच में महत्वपूर्ण प्रगति की पुष्टि की थी। विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस विस्तार से जानकारी देगी।’’

विजयन ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने बेहतरीन जांच की जिससे कम समय में ही आरोपियों को हिरासत में लेने में मदद मिली।

मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के संबंध में पुलिस की आलोचना करने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस की भी निंदा की।

Exit mobile version