सूरत: गुजरात में सूरत शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से एक किशोर और दो किशोरियों के अपहरण के मामले सामने आए हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उधना क्षेत्र में शिकायतकर्ता के 14 साल के छोटे भाई को लालच देकर अपहरण करके ले जाने की शिकायत की।
अमरोली क्षेत्र में शिकायतकर्ता की 16 साल की पौत्री को तथा उत्राण क्षेत्र में शिकायतकर्ता की 15 साल की साली को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करके ले जाने की शिकायतें मिली हैंकी (वार्ता)