Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, बीजेपी नेता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

यूपी में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन यूपी में बीजेपी सरकार में नेता महफूज ही नहीं है। बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, बीजेपी नेता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरनगर: कस्बा खतौली में बदमाशों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला बुधवार सुबह का है जब भाजपा नेता राजा वाल्मीकि की होली चौक स्थित उनकी दुकान पर ही पल्सर बाईक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उन्हे मौत के घाट उतार दिया। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर।

मृतक के घर के बाहर लोगों का तांता

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें कि इस घटना को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: पहले की पत्नी की हत्या फिर नहर में गाड़ दिया

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह बीजेपी के कार्यकारणी सदस्य राजा बाल्मीकि किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। एक गोली सीधे उनके सिर में लगी। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

Exit mobile version