VIDEO: महराजगंज में जालसाजों के बड़े गैंग का पर्दाफाश, पढ़िये फर्जीवाड़ा करने वाले सात शातिरों के काले कारनामों की पूरी कहानी

महराजगंज की साइबर सेल तथा एसओजी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही में फर्जीवाड़ा करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश कर सात जालसाजों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2023, 5:11 PM IST

महराजगंज: जनपद में जालसाजों के बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले सात शातिरों को साइबर सेल तथा एसओजी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज गिरफ्तार शातिरों के काले कारनामों की कहानी सामने आने से पुलिस समेत हर कोई हैरान है। माना जा रहा है कि यह गैंग अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज जिले में विगत दिनों फ़र्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का एक मामला प्रकाश में आया था। इस मामले की जांच के बाद ही फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले इस गैंग का पर्दाफाश हुआ।  

पुलिस की गिरफ्त में जालसाज

फर्जी प्रमाणपत्र के मामले की जांच के लिए जिला पंचायती राज विभाग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था। जांच के दौरान पंचायती राज विभाग, साइबर टीम, एसओजी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने 7 सहज जनसेवा केंद्र संचालकों की मोबाइल और लैपटॉप की गहन जांच की। जांच में पाया गया कि वास्तविक पोर्टल के स्थान पर फर्जी पोर्टल से आईडी बनाकर 45 कूट रचित जन्म प्रमाण पत्र तैयार किए गए और इसके बदले हर व्यक्ति से 100 रुपये वसूले गए।

इन जन्म प्रमाणपत्र को जारी करने के लिए अधिकृत अधिकारी ADO द्वारा निर्गत नहीं किए गए थे। जांच के उपरांत ADO पंचायत सदर की तहरीर पर 7 सहज जनसेवा केंद्र संचालकों रमेश, अभिषेक पांडे, सत्येंद्र सहनी, कृष्णा निषाद, गौतम, अजय निषाद, संजय को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में पहले ही अज्ञात लोगों के खिलाफ खिलाफ मु0अ0सं0 521/23 420,465,467,468,471 भा0द0वि0 66 डी आईटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज है। गिरफ्तार शातिरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 11 September 2023, 5:11 PM IST

No related posts found.