Site icon Hindi Dynamite News

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग से गौकशी के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में कथित तौर पर गौकशी में शामिल होने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग से गौकशी के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में कथित तौर पर गौकशी में शामिल होने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार को आफताब अहमद उर्फ लुकमान को दिल्ली कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सात फरवरी को दर्ज किये गये एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सात फरवरी को उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में रोशनारा अंडरपास के पास मृत गाय के कटे हुए कुछ हिस्से मिले थे।

पुलिस ने बताया कि सात फरवरी के सीसीटीवी फुटेज में होंडा सिटी कार और उसके अंदर अहमद नजर आया था। पुलिस के अनुसार यह कार उसके नाम पर पंजीकृत है और आरोप है कि इस घटना में उसका (कार का) इस्तेमाल किया गया।

पुलिस के मुताबिक अहमद, रोहिणी और बाहरी उत्तरी जिलों के कई मामलों में शामिल रहा है। पिछले साल वेलकम और शास्त्री पार्क थानों में उसके खिलाफ हथियार कानून, डकैती और झपटमारी के कई मामले दर्ज गए थे।

 

Exit mobile version