Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2019: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 7 गिरफ्तार..14 मोबाइल फोन

कोलकता पुलिस ने ईडन गार्डन में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबले के दौरान सट्टेबाजी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2019: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 7 गिरफ्तार..14 मोबाइल फोन

कोलकता: कोलकता पुलिस ने शुक्रवार को ईडन गार्डन में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबले के दौरान सट्टेबाजी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार करलिया है।

सातों आरोपी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें उस समय दबोचा जब वे मुकाबले पर सट्टेबाजी करने में व्यस्त थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन तथा सट्टेबाजी में इस्तेमाल किये जा रहे अन्य उपकरण भी जब्त किये हैं। (वार्ता)

Exit mobile version