गोरखपुर: एसडीएम स्तर के 6 अधिकारियों का तबादला.. चौरीचौरा, सहजनवां और खजनी में नए उप ज़िलाधिकारी की तैनाती

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसडीएम स्तर के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही चौरीचौरा, सहजनवां और खजनी में नए उप ज़िलाधिकारी की तैनाती की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखें तबादले की पूरी सूची..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2019, 9:40 AM IST

गोरखपुर: कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए यूपी में आये दिन तबादले होते रहते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसडीएम स्तर के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही चौरीचौरा, सहजनवां और खजनी में नए उप ज़िलाधिकारी की तैनाती की गई है। 

यह भी पढ़ें: एसएसपी गोरखपुर ने किये बड़े पैमाने पर सिपाहियों के तबादले..

तबादले की पूरी लिस्ट

1. चौरीचौरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी के रूप में तैनात सरनीत कौर ब्रोका का तबादला सहजनवां में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी के रूप में की गई है। 

2. सहायक कलेक्टर/ अपर उप जिलाधिकारी सदर अकांक्षा राणा का तबादला सहायक कलेक्टर/ अपर उप जिलाधिकारी चौरीचौरा में की गई है। 

3. सहजनवां उप जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र का तबादला खजनी में उप जिलाधिकारी के रूप में की गई है। 

4.  उप जिलाधिकारी, खजनी में तैनात  गौरव श्रीवास्तव का तबादला अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम किया गया है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने 20 दरोगाओं के किये तबादले

5. अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, प्रेम चन्द्र मौर्या का तबादला अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय में किया गया है। 

6. अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय में तैनात विजय नारायण सिंह का तबादला सदर के अपर उप जिलाधिकारी के रूप में की गई है। 

Published : 
  • 6 February 2019, 9:40 AM IST

No related posts found.