छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को अचानक एक धमाका हुआ है। इस धमाके में 6 लोगों की मौत गई है, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को भिलाई में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद मौके पर पुलिस और बचाव दल मौके पहुंच गये है और राहत एव बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्लांट के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

