Site icon Hindi Dynamite News

बरेली में 300 ग्राम स्मैक बरामद, चार गिरफ्तार

बरेली जिले की पुलिस ने थाना मीरगंज क्षेत्र से स्मैक तस्करी करने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बरेली में 300 ग्राम स्मैक बरामद, चार गिरफ्तार

बरेली: जिले की पुलिस ने थाना मीरगंज क्षेत्र से स्मैक तस्करी करने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की। 

पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत करीब तीस लाख रुपये होने का अनुमान लगाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मीरगंज के करौरा गहवरा मार्ग पर राजीव, मो.अंसारी, सोहराब खां उर्फ शोएब और रोहित शर्मा को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से 300 ग्राम स्मैक, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। मिश्रा ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक तस्करी करते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

Exit mobile version